उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली व छठ पूजा पर हर मिनट चलेगी बस, चालकों को मिलेगा चार हजार बोनस - क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज लव कुमार सिंह

दिवाली और छठ के त्योहार में होने वाले भीड़ को देखते हुए रोडवेज 52 सीटर वाली 500 से अधिक बसें शहर के कई बस अड्डों से चलाएगा.

Etv Bharat
रोडवेज

By

Published : Oct 22, 2022, 10:49 PM IST

कानपुर: दीपावली से ठीक 6 दिनों बाद पूरे देश में छठ पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होना भी स्वाभाविक है. त्योहार पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज ने सारी तैयारियां पुख्ता होने का ठोस दावा किया है. शहर के विभिन्न बस अड्डों पर हर मिनट पर बस मिल सके इसके लिए 52 सीटर वाली 584 बसों को दौड़ाने की तैयारी है.

इन बसों का रूट- दिल्ली, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, रायबरेली व लखनऊ रखा गया है. 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बसों के संचालन में कहीं कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. यह दावा क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज लव कुमार सिंह ने किया है.

जानकारी देते आरएम रोडवेज लव कुमार सिंह

आरएम रोडवेज लव कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली पर रोडवेज की ओर से चालकों व परिचालकों के लिए इंसेंटिव स्कीम लांच की गई है. चालकों व परिचालकों को 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नौकरी करने के लिए चार हजार रुपये बोनस का तोहफा दिया जाएगा. हालांकि, सभी को 10 दिनों तक लगातार अपनी ड्यूटी करनी होगी.

त्योहारों के दौरान शहर के टाटमिल चौराहा के पास बसे झकरकटी बस अड्डा पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. रोडवेज के आंकड़ों को देखें तो हर दिन यहां से करीब 1000 बसों का संचालन विभिन्न रुटों पर होता है और करीब एक लाख से अधिक यात्रियों की रोजाना आवाजाही होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details