कानपुर: दीपावली से ठीक 6 दिनों बाद पूरे देश में छठ पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होना भी स्वाभाविक है. त्योहार पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज ने सारी तैयारियां पुख्ता होने का ठोस दावा किया है. शहर के विभिन्न बस अड्डों पर हर मिनट पर बस मिल सके इसके लिए 52 सीटर वाली 584 बसों को दौड़ाने की तैयारी है.
इन बसों का रूट- दिल्ली, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, रायबरेली व लखनऊ रखा गया है. 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बसों के संचालन में कहीं कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. यह दावा क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज लव कुमार सिंह ने किया है.