कानपुर:जिले के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के सैबसू मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर अटक नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के चलते रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी.
दरअसल, जिले के धौरसलार के पास गुरुवार शाम जीटी रोड पर तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर अटक नदी में गिर गई. हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इसको देख रहे राहगीरों व आस-पास के लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. बस में सवार कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक किसी के मौत की खबर नहीं थी.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से लगभग 45 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. कानपुर के धौरसलार के पास बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे अटक नदी में जा गिरी. चीख-पुकार सुनने के बाद आस-पास के लोगों व राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों की जान बचाई.