रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड सीरीज: कानपुर के होटल लैंडमार्क पहुंचे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी - होटल लैंडमार्क कानपुर
रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कानपुर के होटल लैंडमार्क पहुंच चुके हैं. कुछ अन्य देशों के खिलाड़ी पहले ही कानपुर में अपना डेरा डाल चुके हैं. ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 सितंबर से इस सीरीज की शुरुआत होनी है.
Etv Bharat
कानपुर: 10 सितंबर दिन शनिवार से रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज की शुरु होने जा रहा है. कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम सीरीज का पहला मैच होगा. इसमें 8 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके लिए कुछ देशों के खिलाड़ी पहले ही कानपुर पहुंच चुके हैं. वहीं गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कानपुर के होटल लैंडमार्क पहुंचे हैं, उन्होंने इसकी एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है.