कानपुरः जिले में कई सड़कों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसी क्रम में बिल्हौर का नाम आता है. बिल्हौर कस्बा क्षेत्र की आदर्श नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है. मरम्मत के अभाव में दिन पर दिन सड़क की हालत बदतर हो रही है. यहां वाहन चलाना तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल है. बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड में मेहंदी हसन की चक्की के समीप से गुजरती ऐसी सड़क भी देखी जा सकती है, जहां सड़क किनारे बनी नाली की एजिंग समय से पूर्व टूट जाने के चलते इंटरलॉकिंग ईंट पृथक होकर बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस गड्ढे का क्षेत्रफल सड़क के आधे से अधिक भाग में फैल चुका है और अभी भी बढ़ रहा है. इस गड्ढे की वजह से मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन सवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं ऐसी ही स्थिति अधिकांश वार्डों में देखी जा सकती है, जहां सड़कों से गुजरना दूभर हो रहा है. गड्ढायुक्त सड़कें आवागमन में कठिनाई के साथ ही हादसों का खतरा भी बनती जा रही हैं. आए दिन बाइक सवार क्षतिग्रस्त मार्गों की चपेट में आकर चोटिल होते हैं.
गड्ढों में तब्दील सड़क, हादसों को दावत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कई सड़कों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. बिल्हौर आदर्श नगर पालिका की सड़कें मरम्मत के अभाव में टूट-फूट गई हैं. हालत बद से बदतर होती जा रही है.
पालिका ने नहीं लिया संज्ञान
सबसे ज्यादा खराब स्थिति वार्ड नं 9 चंद्रशेखर आज़ाद नगर की है. यहां पालिका ने पाइप लाइन खोदकर डाली पर अब खुदी उन सड़कों पर पालिका ध्यान नहीं दे रही. यह गड्ढे आए दिन किसी ना किसी को चोटिल कर रहे हैं. बिल्हौर के लोहियानगर स्थित शाही मस्जिद के पीछे भी सड़कें खस्ताहालत में हैं. इस मसले पर वार्ड नं 9 की सभासद चुन्नी बेगम से बात करने पर उन्होंने बताया सड़कों को ठीक करने के लिए कई बार नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है. आज तक वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिले, किसी शिकायत पर अमल नहीं किया गया.
कराया जाएगा निर्माण
इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया 10 से 15 दिनों में टेंडर प्रकिया कराकर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
TAGGED:
कानपुर में सड़कें खस्ताहाल