उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: अनियंत्रित जीप पलटी, एक महिला की मौत और 6 घायल - रक्षा विभाग के अर्मापुर क्षेत्र

कानपुर में अनियंत्रित होकर एक जीप पलट गई. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Apr 8, 2022, 3:04 PM IST

कानपुर:जनपद में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. अनियंत्रित होकर एक जीप पलट गई. जीप में करीब 7 लोग सवार थे. इनमें से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया. यह घटना अर्मापुर थाना क्षेत्र की है.

अर्मापुर थाना क्षेत्र में एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. पनकी की तरफ से आ रही जीप विजय नगर चौराहे जा रही थी. तभी एसएएफ फैक्ट्री के पास अचानक ड्राइवर की झपकी लग गई. इसके चलते जीप बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई. वाहन में सवार 7 लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढें : थानेदार ने नाबालिग पर लगाया मिनी गुंडा एक्ट, एडीजी ने लिया संज्ञान, जानें पूरा मामला

रक्षा विभाग के अर्मापुर क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां हैं. इसी वजह से यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. यहां राहगीरों ने हादसा होते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. साथ ही लोगों ने आनन-फानन में घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details