कानपुर: जनपद में रविवार देर रात होटल संचालक सुरेश चंद्र मिश्रा ने अपनी टोयोटा इटियोस कार से भूसाटोली चौराहे के पास एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक घायल हो गया.
कानपुर: तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को मारी टक्कर, हालत गंभीर - कानपुर में लॉकडाउन
यूपी के कानपुर में होटल कारोबारी की बेकाबू कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने होटल कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार इसके बाद गाय को टक्कर मारते हुए घंटाघर मस्जिद के नीचे बनी दुकानों से जा टकराई. कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कार चालक होटल व्यवसायी सुरेंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है, जो गुड़ मंडी के पास बने रॉयल होटल के मालिक हैं.
इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. जिस गाड़ी से एक्सीडेंट किया गया उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.