कानपुर : शिवराजपुर में जीटी रोड पर बिना नम्बर की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो रेल कर्मियों को टक्कर मार दी. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचते ही दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में दो रेलकर्मियों की मौत - शिवराजपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
जिले में सड़क हादसे में दो रेलकर्मियों की मौत हो गई. दोनों शिवराजपुर स्टेशन पर तैनात थे.
घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र की है. यहां कानपुर की ओर से आ रही एक कार ने बिल्हौर की ओर से आ रहे स्कूटी सवारों को बहरामपुर के सामने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद कार छोड़ चालक फरार हो गया. मृतकों की शिनाख्त जेब से मिले पहचान पत्र से रेलकर्मी अनिल (38) व बाबादीन (40) के रूप में हुई. दोनों ही शिवराजपुर स्टेशन पर तैनात थे और रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करते थे.
एसओ शिवराजपुर ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है. क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.