कानपुर:पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आलू और प्याज लेकर आजमगढ़ जा रही ट्रेलर से डीसीएम टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. चालक गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. लगभग आधे घंटे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.
यह भी पढ़ें- बीमारी से आहत हेड कांस्टेबल ने की रिजर्व पुलिस लाइन में आत्महत्या, जानें क्या है मामला
यह डीसीएम आजमगढ़ जिले के बसखारी के लिए जा रहा था. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर निवासी सूरज कोरी की मौके पर ही मौत हो गई. चालक राजेश पुत्र बहाऊ को गंभीर स्थिति में चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है. मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय और अंबेडकर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. युपीडा के अधिकारियों की मदद से लगभग 45 मिनट बाद यातायात को बहाल कराया गया.