कानपुर :पिछले सालमुठभेड़ में मारे गएबिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर बन रही 'हनक' वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजी गयी है. साथ ही विकास दुबे पर आधारित पुस्तक को लिखने वाले समेत 14 लोगों नोटिस भेजी गई है. विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के वकील इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रभाशंकर मिश्रा की तरफ से 14 लोगों को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में जवाब मांगा गया है. जवाब न देने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग किए जाने की चेतावनी दी गई है.
विकास दुबे पर बन रही 'हनक' वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग. बिकरु कांड के विकास दुबे के नाम की फिर हुई चर्चा
पिछले साल पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कानपुर बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के जीवन पर आधारित 'हनक' नाम की वेब सीरीज बनाई जा रही है. विकास दुबे के जीवन पर बनने वाली 'हनक' वेब सीरीज के निर्माता मोहन नदार व निर्देशक मनीष वात्सल्य समेत फिल्म से जुड़े 14 लोगों को नोटिस भेजकर ऋचा दुबे की तरफ से आपत्ति जतायी गयी है. विकास की पत्नी ऋचा दुबे की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील प्रभाशंकर मिश्रा ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक के साथ ही मुख्य कलाकारों समेत 14 लोगों को नोटिस भेजकर हफ्ते भर में जवाब मांगा है.
'हनक' वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग विकास दुबे पर किताब लिखने वाले को भी नोटिस भेजी गई
विकास दुबे के जीवन पर आधारित पुस्तक को लिखने वाले लेखक मृदुल कपिल को भी कानूनी नोटिस भेजी गयी है. विकास दुबे की पत्नी की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रभाशंकर मिश्रा ने लीगल नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. कानूनी नोटिस में बिना परिवार की रजामंदी के विकास दुबे के जीवन पर किताब लिखने पर आपत्ति जताते हुए, उनसे जवाब मांगा गया है. साथ ही एक हफ्ते में जवाब न देने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
'हनक' वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग क्या कहना है ऋचा दुबे के वकीलों का
इस पूरे मामले में ऋचा दुबे के वकीलों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन पर आधारित कोई भी फिल्म बनाने अथवा पुस्तक लिखने से पहले उसके परिवार वालों की रजामंदी जरूरी होती है. किसी व्यक्ति के परिवार वालों की आपत्ति के बावजूद किसी के जीवन पर फिल्म का निर्माण या किताब लिखना कानून के खिलाफ है. इसके साथ ही वकीलों ने यह भी आरोप लगाया कि 'हनक' वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व 'मैं कानपुर वाला' पुस्तक के लेखक ने पिछले दिनों यह अफवाह फैलाई थी कि उन्होंने ऋचा दुबे को 50 लाख रुपए देकर वेब सीरीज के प्रसारण और पुस्तक के प्रकाशन के अधिकार खरीदे हैं. रुपए देकर अधिकार खरीदने की बात को वकीलों ने पूरी तरह से निराधार और गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस बायोपिक और पुस्तक के जरिए मनगढ़ंत तथ्यों को पेशकर विकास दुबे के परिवार को बदनाम किया जाएगा. यही वजह है कि उन्होंने वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक समेत 14 लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. साथ ही गृहमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के अलावा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी शिकायत की गई है.
'हनक' वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग अभी प्रकाशित नहीं हो पाई है पुस्तक 'मैं कानपुर वाला'
आपको बता दें कि अभी तक विकास दुबे के जीवन पर आधारित किताब 'मैं कानपुर वाला' प्रकाशित नहीं हुई है. इसी किताब के आधार पर 'हनक' नाम की वेब सीरीज के निर्माण किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं ऋचा दुबे के वकीलों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इस बॉयोपिक और किताब के जरिए विकास दुबे के परिवार को बदनाम किया जाएगा. विकास दुबे की पत्नी की तरफ से वेब सीरीज के निर्माण और किताब लिखने पर भी आपत्ति जतायी गयी है. इसके साथ ही वकीलों का यह भी कहना है कि हफ्ते भर में नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर वेब सीरीज के रिलीज और किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने की भी मांग की जाएगी.
'हनक' वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग