कानपुर: एक ओर जहां लायन सफारी से लगातार शावकों की मौत सम्बन्धी खबर पशु प्रेमियों को निराश कर रही थीं. वहीं दूसरी ओर कानपुर जू से एक अच्छी खबर सामने आई है. सोमवार सुबह ही गैंडा बाड़े में मानू (मादा गैंडा) ने तीसरे शावक को जन्म दिया. कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि आठ सालों बाद मानू ने गैंडा को जन्म दिया है. इससे पहले मानू ने पवन और कृष्णा को जन्म दिया था.
सीसीटीवी से की जा रही निगरानीःदरअसल, कानपुर जू को उसकी बेहतर हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां लगातार विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव लगातार शावकों को जन्म दे रहे हैं. इससे कुछ माह पहले ही कानपुर जू में जंगली भैंसा ने एक शावक को जन्म दिया था. जू निदेशक केके सिंह ने बताया कि कानपुर जू में आज सुबह ही मादा गैंडा मानू ने एक शावक को जन्म दिया है. वह पूरी तरह स्वस्थ है. सीसीटीवी से शावक की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रहीं है. मुख्यालय को सूचना दे दी गयी है.
इसे भी पढ़े-इटावा लॉयन सफारी पार्क में तीन महीने में 11 वन्यजीवों की मौत, मादा शावक ने भी तोड़ा दम