उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर घोषित हुआ 2.5 लाख का इनाम

कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे पहले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

By

Published : Jul 6, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 12:56 PM IST

कानपुर: कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनामी धनराशी बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी गई है. इससे पहले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 1 लाख का इनाम घोषित था. बता दें कि बीते गुरुवार की रात शातिर अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं थी.

इस हमले में पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि 7 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. घायलों का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था.

अब इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कार्रवाई की है. एसएसपी ने थाना चौबेपुर में हुई घटना में प्रथम दृष्टता जांच से ड्यूटी में लापरवाही किए जाने के कारण थाना चौबेपुर थाने में तैनात दारोगा कुंवर पाल, दारोगा कृष्ण कुमार शर्मा और आरक्षी राजीव को निलंबित कर दिया है. सभी पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के संपर्क में थे, जिसका खुलासा कॉल डिटेल से हुआ. वहीं इस मामले में एसओ चौबेपुर विनय तिवारी को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास 250 बीघा जमीन चौबेपुर, बिल्हौर, शिवली, बिठूर में हैं. कल्याणपुर, काकादेव, लखनऊ में भी मकान है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति है. एडीजी जय नरायन सिंह ने इसकी जांच शुरू करा दी है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details