उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में छिपे जमातियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 10 हजार का इनाम - कानपुर में कोरोना वायरस

यूपी के कानपुर जिले में जमातियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को आईजी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. आईजी ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा.

kanpur police news
आईजी कानपुर

By

Published : Apr 20, 2020, 9:41 AM IST

कानपुर: छिपे जमातियों की सूचना देने वालों को खोज निकलने की तरकीब कानपुर पुलिस ने खोज निकाली है. अब छुपे हुए जमातियों की खबर देने वालों को जिले की पुलिस 10 हजार रुपये का इनाम देगी. ये घोषणा जिले के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

इतना ही नहीं सूचना देने वाले शख्स की गोपनीयता का भी पुलिस खास ध्यान रखेगी. छुपे जमातियों की सूचना पुलिस के थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अफसरों के सरकारी नंबर पर सीधे दे सकते हैं.

जनपद में जमातियों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात तक कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 57 पहुंच गई है. जिनमें आठ विदेशी जमातियों के साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों से 158 जमाती सामने आए हैं. वहीं साथ ही कुछ संक्रमित जमातियों से लोगों में संक्रमण का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या भी 13 से बढ़कर 16 पहुंच गई है. दरअसल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के एक ही दिन में रविवार को 26 नए मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details