कानपुर: बिकरू कांड में विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी के फरार भाइयों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जय के भाइयों की सूचना देने पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ जय वाजपेयी का कनेक्शन मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही उसके तीन भाइयों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. वहीं अब पुलिस ने जय के भाइयों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.
आपको बता दें कि शूटआउट के बाद विकास दुबे के साथियों की तलाश कर रही कानपुर पुलिस को काकादेव में तीन लग्जरी कारें सड़क पर लावारिस खड़ी मिली थीं. इन कारों का मालिक कारोबारी जय वाजपेयी था, जिसके बाद पुलिस ने जय को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि गैंगस्टर विकास दुबे को उसने असलहा और कारतूस सप्लाई की थी. बीती दो जुलाई को वह बिकरू गांव में ही था, जिसके बाद पुलिस ने जय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.