कानपुर: झींझक रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू कर दिया गया है. यह मामला राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. रेलवे ने झींझक से यात्री लोड की जानकारी मांगी. इसके बाद रेलवे अफसरों को बताया गया कि रोजाना इस ट्रेन पर ढाई सौ से तीन सौ रेल यात्री चढ़ते-उतरते हैं. वहीं महीने भर में करीब 7 हजार यात्रियों का इस स्टेशन से लोड है. इस बात की जानकारी जैसे ही रेलवे अफसरों को हुई, वैसे ही इस ट्रेन का स्टॉपेज झींझक स्टेशन पर कर दिया गया.
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच वाया कानपुर सेंट्रल होकर चलती है. अभी सभी रूटों पर जो ट्रेनें चल रही हैं वह सभी कोविड प्रोटोकॉल के तहत चलाई जा रही हैं. इसमें सभी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. इस कारण तमाम ट्रेनों की सुविधाओं में कटौती की गई है. वहीं कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज में भी कमी आई है.