कानपुर:उत्तर प्रदेश की कानपुर गन फैक्ट्री में निर्मित निशंक रिवाल्वर को मार्केट में लांच किया गया. निशंक रिवाल्वर में कई सिक्योरिटी फीचर उपलब्ध हैं. यह रिवाल्वर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने में काफी सहयोग करेगी. शुक्रवार को कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री में एडीजी कानपुर प्रेम प्रकाश ने रिवाल्वर निशंक को लॉन्च किया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीजी कानपुर ने निशंक रिवाल्वर की खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिवाल्वर में सिक्योरिटी के उद्देश्य से सेंसर लगाए गए हैं. रिवाल्वर में एक ऐसा सेंसर लगाया गया, जिसके कारण इस रिवाल्वर को उसके मालिक की मर्जी बगैर ऑपरेट नहीं किया जा सकेगा.