उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: विकास कार्यों को लेकर मंत्री सतीश महाना ने की समीक्षा बैठक

शहर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीएम, एसएसपी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे. सतीश महाना ने बिना तैयारी के आए कई अधिकारियों को फटकार लाते हुए बैठक से बाहर निकाला.

By

Published : Jun 1, 2019, 11:19 PM IST

शहर में मूलभूत सुविधाओं और सुंदरीकरण को लेकर हुई समीक्षा बैठक

कानपुर: शनिवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई. करीब दो घंटों तक चली इस बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई. समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई.

शहर की समस्याओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

  • शहर में शनिवार को सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
  • बैठक में जिलाधिकारी, एसएसपी, केडीए उपाध्यक्ष से लेकर नगर आयुक्त के साथ और भी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
  • कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का समीक्षा बैठक में कड़ा तेवर दिखाई दिया.
  • इस बैठक में बिना तैयारी आए जल संस्थान के महाप्रबंधक और उनकी टीम के 6 एक्सीएन को फटकार लगाते हुए बैठक से बाहर जाने को कह दिया गया.
  • इस बैठक में शहर की मूलभूत सुविधाओं के साथ सुंदरीकरण के विषय में भी चर्चा की गई.
  • शहर की प्रमुख समस्या पानी को लेकर जलनिगम को जिलाधिकारी के माध्यम से निर्देश दिए गए.
    शहर में मूलभूत सुविधाओं और सुंदरीकरण को लेकर हुई समीक्षा बैठक

काफी समय से रुका शहर का सीओडी पुल रुका हुआ है. यहां की जो बड़ी समस्याएं हैं इसको लेकर भी यह समीक्षा बैठक की गई. आगे आने वाली बारिश को लेकर नाले की सफाई के संबंध में बैठक हुई है.

- सतीश महाना , कैबिनेट मंत्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details