कानपुर: जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम निवासी रिटायर डिप्टी एसपी के बेटे ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है.
रिटायर डिप्टी एसपी अनिल सिंह चकेरी ने बताया कि उनका एक बेटा अमित सिंह (36) की 2 साल पूर्व चकेरी थाना क्षेत्र की एक युवती मेधा से लव मैरिज हुई थी. मेधा नोएडा की मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है. वहीं, अमित घर पर ही रहता था. उसने शराब भी पीनी शुरू कर दी थी. इसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. गुरुवार को भी देर रात दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.