कानपुर: लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को दिक्कत न आए इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब हरी सब्जियों की कमी दूर करने को प्रशासन ने फुटकर मंडियों को सब्जी बेचने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इन मंडियों से आम जनता खरीदारी नहीं कर सकेगी. यहां सिर्फ ठेला, ई रिक्शा पर गलियों में सब्जी बेचने वाले ही खरीदारी कर सकेंगे. इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी पुलिस सख्ती से कराएगी.
कोरोना से जंगः कानपुर में ठेलेवालों को छोटी मंडियों से मिलेंगी सब्जियां - कोरोना से जंग
कानपुर में सब्जियों की कमी दूर करने के लिए प्रशासन ने फुटकर मंडियों को सब्जी बेचने की अनुमति दे दी है. इन मंडियों में सिर्फ ठेला, ई रिक्शा पर गलियों में सब्जी बेचने वाले ही खरीदारी कर सकेंगे.
शहर में फुटकर मंडियां पहले ठेलेवालों और सीधे ग्राहकों को भी सब्जी बेचते थे. इन मंडियों में गांव से किसान भी सब्जी लेकर पहुंचते थे. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान भी भीड़ के पहुंचने की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया था. ठेले पर सब्जी बेचने वाले चकरपुर की थोक सब्जी मंडी में जाकर सब्जी नहीं ला सकते थे. इन स्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने शहर के तमाम मोहल्लों में मौजूद फुटकर मंडियों में दुकानदारों को सब्जी लाने की अनुमति दी है.
शहर में 13 ब्लॉक है जहां सब्जी मंडिया है, जिनमें गोविंदनगर, रामादेवी, विजय नगर, नवाबगंज, कल्याणपुर, रावतपुर, मैनावती मार्ग जैसी तमाम फुटकर मंडिया है. जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि शहर में मौजूद फुटकर सब्जी मंडी को चालू किया जाएगा. ये लोग चकरपुर से सब्जी लाकर ठेलेवालों को ही बेचेंगे. यहां किसान भी सब्जी लाकर दे सकेंगे.