उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: राशन की दुकानों पर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Crowd at ration shops in Kanpur

यूपी के कानपुर में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियमों को ताक पर रखा जा रहा.

कानपुर में राशन लेने की होड़ में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां.
कानपुर में राशन लेने की होड़ में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां.

By

Published : Apr 24, 2020, 4:45 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:09 AM IST

कानपुर: महानगर में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर के नौबस्ता स्थित राशन की दुकानों पर रोजाना जिला प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखा जा रहा है. प्रशासन भी नियमों का पालन कराने में असफल साबित हो रहा है.

राशन लेने की होड़ में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

शहर की कई राशन दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. शुक्रवार को राशन की दुकानों में बिना लाइन के ही लोग खड़े नजर आए. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए राशन लेने को आपाधापी मचाए रहे.

प्रशासन की निर्देशों को धता बता रहे लोग

हालांकि राशन दुकानदार लगातार लोगों से कतार में खड़े होकर नियमों का पालन करने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती. प्रशासन के निर्देशों को धता बताकर लोग नियमों को तार-तार कर रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा.

Last Updated : May 24, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details