कानपुर: आईआईटी कानपुर के इंक्यूबेशन सेंटर एसएससी से जुड़ी टॉप 100 स्टार्टअप कंपनियां में से 16 स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधि सिंगापुर जाएंगे. इन कंपनियों के प्रतिनिधि 20 मई तक वहां सभी उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे. जिसके तहत नेटवर्किंग व कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात होगी. आईआईटी के इन 16 स्टार्टअप के लिए यह मुलाकात भविष्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा के नजरिए से बेहद अहम मानी जा रही है. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आईआईटी स्थित इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल करेंगे.
डॉ. निखिल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों और उद्यम पूंजीपतियों के एक प्रतिष्ठित समूह जिसमें आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन सिंगापुर (IITAAS), मीट वेंचर्स, जैक सिम, सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SICCI), कोचर एंड कंपनी, बीजी कंसल्टेंसी, NTUitive इनक्यूबेटर और सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय के लोग शामिल हैं. उन सभी के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सदस्यों की एक बैठक होगी, जिसमें आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन सिंगापुर के सदस्य होंगे. साथ ही डॉ. निशा कोहली, संस्थापक और सीईओ-कॉर्पस्टेज द्वारा एक विशेष वार्ता में भी सभी सदस्य शामिल हैं. इस वार्ता का विषय 'कन्वर्सेशन्स दैट मैटर - स्टार्टअप्स' सर्च फॉर ए रियल सेल्फ' रखा गया है.