उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

kanpur News: सड़क हादसे में युवक की मौत से गुस्साएं परिजन, शव रखकर किया जाम

कानपुर में मृत युवक के परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

kanpur News
kanpur News

By

Published : Jan 13, 2023, 10:02 PM IST

कानपुर:शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना केसा के पास गुरुवार देर रात सड़क हादसा हो गया था. जिसमे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी. घायल युवक की अस्पताल ले जाते वक्त ही रास्ते में ही मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और ट्रक को कब्जे में ले लिया था. वहीं, शुक्रवार को बाइक सवार युवक की हादसे में मौत से गुस्साए परिजनों ने रावतपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर चौराहे पर शव को रखकर जमकर हंगामा काटा और मुवाजे की मांग भी की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कल्याणपुर एसीपी विकास पाण्डेय ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

एसीपी कल्याणपुर विकास पाण्डेय ने बताया कि मृतक अनिल रावत उम्र (70) वर्ष मूलरूप से कानपुर देहात के मूसानगर के रहने वाले थे. लेकिन कानपुर में वह रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्वानपुर में किराए के मकान में रहते थे. वह कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्तिथ महाराणा प्रताप के पास सब्जी मंडी में सब्जी लगाते थे. गुरुवार देर रात लगभग 9:30 बजे वह सब्जी लगाकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. उसी वक्त कल्याणपुर थाना क्षेत्र के केसा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ट्रक ड्राइवर दोनों को ही कब्जे में ले लिया था. वहीं, परिजनों द्वारा थाने में तहरीर गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था. शुक्रवार को मृतक के परिजन ने शव को रावतपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर चौराहे पर रखकर जमकर हंगामा काटा और सरकार से मुआवजे भी मांग भी की.

एसीपी कल्याणपुर विकास पाण्डेय ने बताया मामले की जानकारी हुई है. इस संबंध में मृतक अनिल के परिजनों के द्वारा कल्याणपुर थाने में तहरीर भी दी गई थी. पुलिस ने ड्राइवर और गाड़ी चालक को कब्जे में ले लिया था. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मृतक के परिजन और कुछ लोग शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को समझाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details