कानपुर: घाटमपुर पुलिस ने बीते दिनों 2 जनवरी की देर रात हुई डकैती को सुलझाते हुए मंगलवार शाम खुलासा किया कि इस मामले में 6 आरोपियों को चोरी के मोबाइल, असलहा, चाकू और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बीती 2 जनवरी की देर रात घाटमपुर थाना क्षेत्र (Ghatampur Police Station Area) के आगापुर गांव में महिलाओं को धमका कर डकैती को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताते चले कि बीते 2 जनवरी की रात्रि को बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर घर में रखा मोबाइल, नकदी आदि समान लूट ले गये थे.
अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा घाटमपुर थाने में दर्ज किया गया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर देर रात सर्विलांस टीम की मदद से रठगांव मोड़ पर अन्य किसी घटना की ताक में बैठे 6 अभियुक्तों को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः'अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य 'आरोपी' धनंजय सिंह घूम रहा खुलेआम, CM योगी करें कार्रवाई'
वहीं, पकड़े गए 6 अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 तमंचा 315 बोर और 3 कारतूस, एक 12 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अभियुक्त के पास से 1 चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन व नकदी बरामद किया है.