उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामा ही निकला डकैती कांड का मुख्य आरोपी, जानें क्या है मामला - डकैती को सुलझा लिया

घाटमपुर पुलिस ने बीते दिनों 2 जनवरी की देर रात हुई डकैती को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को चोरी के मोबाइल, असलहा, चाकू और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
मामा ही निकला डकैती कांड का मुख्य आरोपी

By

Published : Jan 11, 2022, 10:06 PM IST

कानपुर: घाटमपुर पुलिस ने बीते दिनों 2 जनवरी की देर रात हुई डकैती को सुलझाते हुए मंगलवार शाम खुलासा किया कि इस मामले में 6 आरोपियों को चोरी के मोबाइल, असलहा, चाकू और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

बीती 2 जनवरी की देर रात घाटमपुर थाना क्षेत्र (Ghatampur Police Station Area) के आगापुर गांव में महिलाओं को धमका कर डकैती को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताते चले कि बीते 2 जनवरी की रात्रि को बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर घर में रखा मोबाइल, नकदी आदि समान लूट ले गये थे.

सुशील दुबे, सीओ घाटमपुर

अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा घाटमपुर थाने में दर्ज किया गया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर देर रात सर्विलांस टीम की मदद से रठगांव मोड़ पर अन्य किसी घटना की ताक में बैठे 6 अभियुक्तों को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः'अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य 'आरोपी' धनंजय सिंह घूम रहा खुलेआम, CM योगी करें कार्रवाई'

वहीं, पकड़े गए 6 अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 तमंचा 315 बोर और 3 कारतूस, एक 12 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अभियुक्त के पास से 1 चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन व नकदी बरामद किया है.

आरोपी सैमुद्दीन पीड़ित परिवारों का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी है. फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों जेल भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी घाटमपुर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि बीती 2 जनवरी को कुछ बदमाशों ने आदापुर गांव के रहने वाले मुजफ्फर अली के घर पर देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से टीम गठित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी.

वहीं, बीती देर रात सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद घाटमपुर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने असलहा, चाकू, कारतूस, मोबाइल समेत अन्य चीजें भी बरामद की.

मामले की जांच करने के बाद पता चला कि मुजफ्फर अली का ही एक मिलने वाला सोमिद्दीन जोकि रिश्ते में इनका मामा लगता है, घर में किसी भी पुरुष के न होने की जानकारी होने पर साईमुद्दीन ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details