उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में शुरु हुई टेली परामर्श सेवा, घर बैठे डॉक्टर से कर सकतें हैं संपर्क - कोरोना वायरस

देश में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रीजेंस अस्पताल ने टेली परामर्श सेवा शुरू की हैं, जिससे घर बैठे मरीजों को डॉक्टरों से परामर्श करने और चिकित्सा सलाह प्राप्त करने में मदद मिल सके.

kanpur news
रीजेंस अस्पताल ने टेली परामर्श सेवा शुरू की

By

Published : Apr 15, 2020, 6:36 AM IST

कानपुर:रीजेंसी अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. जहां कानपुर के अलावा अन्य शहरों के लोग भी इलाज के लिए आते हैं. रीजेंसी अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए अस्पताल में ऐप आधारित टेली परामर्श सेवाएं शुरू की गई है.

इस एप के माध्यम से मरीज अब घर बैठे डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0512-3502660 शुरू किया गया है. इस नंबर पर फोन कर मरीज विभिन्न डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं.

रीजेंसी की इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं. विभिन्न गंभीर बीमारी कैंसर, किडनी, मधुमेह आदि का इलाज यहां पर संभव है. रीजेंसी अस्पताल की कानपुर में दो शाखाएं हैं. एक गोविंद नगर हॉस्पिटल के नाम से है और दूसरा सर्वोदय नगर है. फिलहाल दोनों ही अस्पताल परिसर में बुखार की जांच के लिए शिविर चल रहे हैं. जहां कर्मचारियों, रोगियों और बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

अस्पताल की वेबसाइट पर कोरोना वायरस स्केनर बनाया गया है, जो लक्षणों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट देता है. कर्मचारियों को शारीरिक दूरी स्वयं की सफाई एवं पीपीई किट से खुद को लैस करके रोगियों का इलाज करने का प्रशिक्षण दिया गया है. WHO और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी विभागों में इलाज का नया प्रोटोकॉल तैयार किया गया है.

हेल्पलाइन नंबर 0512-3502660 पर मरीज डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर ईमेल के माध्यम से पत्र प्राप्त कर सकते हैं, जिसे पुलिस को दिखाने के बाद उन्हें अस्पताल आने की अनुमति मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details