उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बनाया जाएगा रेड जोन, गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज - हैलट अस्पताल में बनेगा रेड जोन

कानपुर के सबसे बड़े सरकारी एल.एल.आर.अस्पताल(LLR Hospital Kanpur) में इलाज कराने आए गंभीर मरीजों को अब बेड के लिए भटकना नहीं होगा. यहां आने वाले मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं.

कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बनाया जाएगा रेड जोन
कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बनाया जाएगा रेड जोन

By

Published : Nov 11, 2022, 10:35 PM IST

कानपुर: शहर के सबसे बड़े सरकारी एल.एल.आर.अस्पताल(LLR Hospital Kanpur) में इलाज कराने आए मरीजों को अक्सर कोई न कोई समस्या रहती थी. यहां आने वाले मरीज कभी बेड की सुविधा ना मिलने, तो कभी अन्य समस्याओं से परेशान होते थे. अक्सर अस्पताल के अंदर से ऐसी भी तस्वीरें आती थीं, जिसमें मरीज जमीन पर लेटकर इलाज कराते दिखाई पड़ जाते थे. लेकिन अब ये नजारा पूरी तरह बदल जाएगा.

इमरजेंसी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अस्पताल प्रशासन ने अब हैलट यानी एल.एल.आर. अस्पताल में रेड जोन बनाने का फैसला किया है. इसके तहत अब अस्पताल में इलाज कराने आए गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज के बेड की संख्या बढ़ाई गई है. फिलहाल अस्पताल में 15 बेड बढ़ाए गए हैं. गंभीर मरीजों को रेड जोन में भर्ती करके इलाज किया जाएगा, जैसे ही मरीज को थोड़ा आराम मिलेगा. उसे येलो जोन में शिफ्ट किया जाएगा. इसी तरह जब मरीज स्वस्थ हो जाएगा, तो उसे उसे ग्रीन जोन में सिफ्ट कर दिया जाएगा.

कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बनाया जाएगा रेड जोन

एक दिन में हजारों की संख्या में आते हैं मरीज: कानपुर केएल.एल.आर. अस्पताल में एक दिन में हजारों की संख्या में मरीज आते हैं. जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि कानपुर व लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में मरीजों का ओवरलोड है. ऐसे में अब रेड जोन जैसी व्यवस्था से मरीजों को काफी हद तक राहत देने कि तैयारी है. रेड जोन के अंदर केवल गंभीर मरीजों का इलाज कराया जाएगा.

इसे पढे़ं- अवैध कॉलोनियों के नाम पर सरकार की दोहरी नीति के दलदल में फंसते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details