उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के 6 इलाके रेड जोन घोषित, उल्लंघन पर महामारी एक्ट के तहत लगेगा NSA - tablighi jamaat news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के छह इलाकों को रेड जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. इस दौरान कोई भी रेड जोन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एनएसए और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

red zone in six areas at kanpur
कानपुर के 6 इलाके रेड जोन घोषित

By

Published : Apr 5, 2020, 3:49 PM IST

कानपुर: जिले के 6 इलाकों में कोरोना संक्रमित जमातियों के ज्यादा आवागमन को देखते हुए सभी इलाकों में रेड जोन घोषित है. बताया जा रहा है कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग जमातियों के संपर्क में आए हैं. जिसके कारण रेड जोन लागू किया जा रहा है.

कानपुर के 6 इलाके रेड जोन घोषित

इन इलाकों में है रेड जोन-

चमनगंज, बेकनगंज, कर्नलगंज, घाटमपुर, मछरिया और बाबूपुरवा रेड जोन में शामिल हैं. इन्हीं इलाकों में तबलीगी जमात के लोग रह रहे थे. जिसे देखते हुए इलाके के सभी लोगों की मेडिकल जांच कराई जाएगी. वहीं पॉजिटिव आये जमाती बाबूपुरवा की सुफ्फा मस्जिद, कर्नलगंज की शेख हुमाउ मस्जिद, चमनगंज की हलीम प्राइमरी मस्जिद, सजेती की वरीपाल मस्जिद, नौबस्ता इलाके की खैर मस्जिद में ठहरे हुए थे.अब इन इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

उल्लंघन पर होगी एनएसए और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई-

डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया, कि 6 इलाकों को रेड जोन घोषित करके सील किया गया है. जहां क्षेत्र के सभी लोगों की मेडिकल जांच की जायेगी. इस दौरान किसी को भी सड़क पर या छत पर आने की इजाजत नहीं होगी. जो भी इसका उल्लंघन करेगा उस पर महामारी एक्ट के तहत एनएसए लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय मुश्किल हालात में आम लोगों से सहयोग की अपील की, ताकि सबकी जांच करके कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details