उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए हिंसा: कानपुर में 16 उपद्रवियों को वसूली नोटिस जारी - वसूली नोटिस

कानपुर में जिला प्रशासन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसा में शामिल 16 लोगों को वसूली नोटिस जारी किया है. पुलिस को हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में इनके हाथ होने के सबूत मिले हैं.

etv bharat
एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:25 PM IST

कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर हुए बवाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस धमकी का असर अब दिखने लगा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंसा करने वाले उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क करके सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसी क्रम में कानपुर जिला प्रशासन ने हिंसा में शामिल 16 लोगों को वसूली नोटिस जारी किया है. ये वे लोग हैं जिनका हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में पुलिस ने हाथ पाया है.

एडीएम सिटी ने दी जानकारी.

एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 16 उपद्रवियों को वसूली नोटिस जारी किया गया है, जिनसे 4 लाख 22 हजार रुपये की भरपाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये लोग 21 दिसंबर को बाबूपुरवा और 22 दिसंबर को यतीमखाने चौराहे पर आगजनी और तोड़फोड़ में संलिप्त पाए गए हैं.

ये भी पढे़ं: कानपुर में फिर से CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कानपुर में 21 और 22 दिसंबर को आगजनी के साथ जमकर उपद्रव हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों के चिन्हित करने का काम शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details