कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर हुए बवाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस धमकी का असर अब दिखने लगा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंसा करने वाले उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क करके सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसी क्रम में कानपुर जिला प्रशासन ने हिंसा में शामिल 16 लोगों को वसूली नोटिस जारी किया है. ये वे लोग हैं जिनका हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में पुलिस ने हाथ पाया है.
एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 16 उपद्रवियों को वसूली नोटिस जारी किया गया है, जिनसे 4 लाख 22 हजार रुपये की भरपाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये लोग 21 दिसंबर को बाबूपुरवा और 22 दिसंबर को यतीमखाने चौराहे पर आगजनी और तोड़फोड़ में संलिप्त पाए गए हैं.