कानपुर: सूबे की सरकार के अफसर धर्म परिवर्तन के मामलों पर नकेल कसने के लिए भले ही खूब कवायद कर रहे हों. मगर विदेशी आकाओं के इशारे पर कानपुर में धर्मपरिवर्तन का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है. कुछ दिनों पहले चकेरी के श्याम नगर स्थित फ्लैट से दो आरोपियों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो लगातार उनके संपर्क दक्षिण कोरिया, मुंबई, कोलकाता, प्रयागराज समेत अन्य शहरों से सामने आए. ऐसे में जब तक पुलिस के आला अफसर एक स्थान में टीमें गठित करते हैं, तब तक दूसरे राज्यों और शहर के इनपुट उन्हें मिल जाते हैं. खुफिया के अफसर तो धर्म परिवर्तन को रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं, क्योंकि अभी तक कानपुर पुलिस के पास जितनी भी शिकायतें पहुंची हैं वह बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से ही मुहैया कराई गई हैं.
ऐसी सजा मिलेगी, जो बनेगी नजीर:इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है चकेरी में जो धर्मांतरण का मामला सामने आया है. उसकी गंभीरता से जांच हो रही है. जल्द ही इस पूरे नेटवर्क को हम ध्वस्त करेंगे. आरोपियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो नजीर बनेगी. इसके अलावा, अब पुलिस की ओर से धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी संचालित कराएंगे. धर्मपरिवर्तन और लव-जेहाद के मामलों को रोकने के लिए बजरंगदल ने शहर की हर बस्ती में दो से चार कार्यकर्ता तैयार कर दिए हैं. किसी के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे. ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे.