उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पहली बार लगेगा रेडीमेड गार्मेंट फेयर, 100 करोड़ के कारोबार की आस

कानपुर में पहली बार रेडीमेड गारमेंट फेयर लगेगा. यह जानकारी उप्र गारमेंट मैन्यूफैक्चर्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी. इसमें 440 स्टॉल लगाए जाएंगे.

बलराम नरूला
बलराम नरूला

By

Published : Dec 17, 2022, 1:16 PM IST

कानपुर:शहर में अभी कुछ दिनों पहले जहां लेदर मेला आयोजित हुआ था, वहीं अब 14 से 17 जनवरी तक ग्रैंड गारमेंट फेयर आयोजित होगा. पहली बार शहर के मोतीझील लॉन में लगने वाले इस गारमेंट फेयर को लेकर उप्र गारमेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. पदाधिकारियों ने बताया कि इसमें अलग-अलग कपड़े और मशीनों के कुल 440 स्टॉल लगाए जाएंगे.

इनमें कानपुर के व्यापारियों और कारोबारियों के 300 से अधिक स्टॉल होंगे. यही नहीं, शहर के अलावा प्रदेश व देश के अलग-अलग हिस्सों से कारोबारी इस गारमेंट फेयर में हिस्सा लेने आएंगे. एसोसिशन के संरक्षक बलराम नरूला ने कहा कि यह फेयर गारमेंट कारोबारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. उन्हें अपने कारोबार का विस्तार करने का मौका मिलेगा.

उप्र गारमेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिशएन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस गारमेंट फेयर से 100 करोड़ रुपये के कारोबार की आस है. संस्था के चेयरमैन नजम हमराज ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा गारमेंट फेयर होगा. लगभग तीन साल पहले एक निजी होटल में इस तरह का फेयर आयोजित किया गया था. वहीं, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार गुरजिंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के फेयर लगने से निर्यातकों के कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी.

यह भी पढ़ें:शामली की होनहार बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, जानिए कौन है दीया

कुछ माह पहले शहर के मोतीझील मैदान में जब तीन दिवसीय लेदर मेला आयोजित हुआ था, तब शहर के लोगों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक के लेदर उत्पादों की खरीदारी की थी. ऐसे में कपड़ों के नए फैशन से कानपुर व आसपास के लाखों लोगों को गारमेंट फेयर के माध्यम से जुड़ने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details