कानपुर: दीपावली से पहले दुकानदारों के सामान से बाजार सज गए हैं. ईटीवी भारत की टीम इसका जायजा लेने के लिए कानपुर के मुख्य बाजार पहुंची. लेकिन यहां पर दुकानदारों में खुशी का माहौल है, दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के कारण बिक्री थोड़ा कम हो रहा है.
दीपावली का त्योहार आते ही शहर के मुख्य बाजार में ग्राहकों की पुरानी रौनक लौट आई है. लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार करीब कोरोना के बाद बाजार में इतनी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं. इससे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी है.
कोरोना काल से ही बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था, पहले लॉकडाउन और बाद में कमाई के अभाव में बाजार सूने-सूने पड़े हुए थे. दुकानदारों को लग रहा था कि इस बार सीजन में भी निराश होना पड़ेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ दीपावली के त्योहार में लोग बाजार में जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
वहीं पटाखे, मूर्ति, सजावट के सामानों के साथ साथ विभिन्न दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शोरुम भी तैयार हो गए हैं. चार नवंबर को दीपावली है और दो नवंबर को धनतेरस है. धनतेरस को लेकर भी बाजार पूरी तरह सज गया है. बर्तन दुकान से लेकर, ज्वेलर्स, शोरुम, मिठाई दुकान, फूल माला सहित विभिन्न फर्नीचर के दुकानों में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है, इसी तरह इलेक्ट्रानिक दुकानों में भी पूरे दिन भीड़ देखी गई है.