उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर बाजार सज धज कर तैयार, मूर्ति व पूजा सामग्री की दुकानें सजीं - कानपुर में दीपावली की रौनक

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर बाजार में रौनक लौटने लगी है. त्योहार सीजन को देखते हुए बाजार सज गए हैं. कानपुर शहर के व्यापारियों को इस बार धनतेरस व दीपावली पर बेहतर व्यापार की उम्मीद है. ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रानिक व अन्य सामान पर विभिन्न आफर भी दिए जा रहे हैं.

दीपावली को लेकर बाजार सज धज कर तैयार
दीपावली को लेकर बाजार सज धज कर तैयार

By

Published : Nov 2, 2021, 8:34 AM IST

कानपुर: दीपावली से पहले दुकानदारों के सामान से बाजार सज गए हैं. ईटीवी भारत की टीम इसका जायजा लेने के लिए कानपुर के मुख्य बाजार पहुंची. लेकिन यहां पर दुकानदारों में खुशी का माहौल है, दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के कारण बिक्री थोड़ा कम हो रहा है.

दीपावली का त्योहार आते ही शहर के मुख्य बाजार में ग्राहकों की पुरानी रौनक लौट आई है. लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार करीब कोरोना के बाद बाजार में इतनी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं. इससे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी है.

दीपावली को लेकर बाजार सज धज कर तैयार

कोरोना काल से ही बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था, पहले लॉकडाउन और बाद में कमाई के अभाव में बाजार सूने-सूने पड़े हुए थे. दुकानदारों को लग रहा था कि इस बार सीजन में भी निराश होना पड़ेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ दीपावली के त्योहार में लोग बाजार में जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

वहीं पटाखे, मूर्ति, सजावट के सामानों के साथ साथ विभिन्न दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शोरुम भी तैयार हो गए हैं. चार नवंबर को दीपावली है और दो नवंबर को धनतेरस है. धनतेरस को लेकर भी बाजार पूरी तरह सज गया है. बर्तन दुकान से लेकर, ज्वेलर्स, शोरुम, मिठाई दुकान, फूल माला सहित विभिन्न फर्नीचर के दुकानों में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है, इसी तरह इलेक्ट्रानिक दुकानों में भी पूरे दिन भीड़ देखी गई है.

इसे भी पढ़ें-जानिए, धनतेरस पर किस मुहूर्त में क्या खरीदें और पूजा का शुभ समय

कानपुर की पी रोड बाजार और नवीन मार्केट में सामान बेचने वाले का कहना है कि कोरोना के बाद अब बाजार गुलजार दिख रही है. बाजारों में भीड़ भी दिखाई दे रही है. ग्राहक भी लगातार आते जा रहे हैं. कानपुर की गुमटी न 5 मार्केट में खरीददारी करने आई दीपिका का कहना है कि हम लोगों के लिए तरह तरह के कपड़े बाजारों में आए हैं, जोकि हम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

वहीं दुकानदार सुमित की बात मानी जाए तो बाजार में रौनक दिखाई दे रही है, मगर बाजार में महंगाई का थोड़ा बहुत असर देखने को मिल रहा हैं. वहीं घरों की साज सज्जा करने के लिए बाजारों में तरह-तरह की झालर व सजावट के समान ग्राहकों के दिल को लुभा रहे हैं. नवीन मार्किट में खरीददारी करने आई आयुषी का कहना है कि इस बार बाजारों में हाथ के बने समान हम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details