उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

कानपुर जिले में एक महिला ने जहां धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया तो वहीं धर्म परिवर्तन के नाम पर एक व्यक्ति की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर पिटाई की गई. व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने दोनों पीड़ित परिवारों से बातचीत कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की.

कानपुर धर्मांतरण मामला
कानपुर धर्मांतरण मामला

By

Published : Aug 13, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:56 PM IST

कानपुर:महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र के वरुण बिहार कच्ची बस्ती में कुछ दिन पूर्व धर्म परिवर्तन कराने का दबाव हिंदू परिवार पर बनाया जा रहा था. लगातार पीड़ित परिवार द्वारा बर्रा थाने में इस मामले को लेकर शिकायत की गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर पीड़ित परिवार ने बजरंग दल से सहायता मांगी. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने के साथ ही एक मुस्लिम व्यक्ति की जमकर पिटाई की. मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मामले की तह तक जाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने दोनों परिवारों से बातचीत की.

जानें क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला पर कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बर्रा थाना क्षेत्र के निवासी सलमान और सद्दाम उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बना रहे थे. सलमान और सद्दाम ने धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला को 20 हजार रुपये का लालच दिया था. जब महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी महिला और उसकी 2 बेटियों को परेशान करने लगे. पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं की.

ईटीवी भारत ने पीड़ित परिवारों से की बातचीत.

बाद में पीड़ित महिला बजरंग दल के लोगों से मिली. आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की सरेराह पिटाई करते हुए जुलूस निकाला. इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में कुरैशा बेगम और रानी दोनों पड़ोसियों का दरवाजे पर बाइक लड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े को संप्रदायिक रूप दिया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट कर रहे लोग कुरैशा बेगम के लड़कों को पकड़ने गए थे. कुरैशा बेगम के लड़के उस दौरान घर पर नहीं मिले, लेकिन हमलावरों को उनका देवर हाथ लग गया, जिसकी इन लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित व्यक्ति से भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगवाए गए. सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल केवल मूकदर्शक बनी रही.

इसे भी पढ़ें:-मासूम लगाती रही गुहार...दबंग जय श्री राम के नारे लगाने के लिए करते रहे मजबूर

वायरल वीडियो में पिट रहे व्यक्ति के साथ उसकी लगभग 8-9 वर्ष की बच्ची दिखाई दे रही है, जो हमलावरों से अपने पिता को बचाने की बार-बार गुहार लगा रही है. व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे लोगों को मासूम की गुहार से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कानपुर नगर, साउथ की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में रामगोपाल चौराहा के पास कच्ची बस्ती से वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं. जो पीड़ित है, उसकी तहरीर के आधार पर कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो बजरंग दल से लगाई गुहार
वहीं इस पूरे मामले की हकीकत जानने के लिए ईटीव भारत की टीम दोनों परिवारों से मिलने पहुंची. इस पूरे मामले पर जब हमने हिंदू परिवार से बात की तो उनका कहना था कि मुस्लिम परिवार द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा जा रहा था और बेटी की शादी के लिए भी बोला जा रहा था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसके बाद उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मदद ली.

पीड़ित ने नहीं लिया बजरंग दल का नाम
वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति से ईटीवी भारत ने बात की तो उसका कहना था वह ई-रिक्शा चलाता है. घटना वाले दिन वह सवारी लेकर जा रहा था तभी शोर सुनकर वह रुक गया. इस दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा उसको पकड़ लिया गया. वहां मौजूद भीड़ ने उसके साथ मारपीट की. वहीं कैमरे पर पीड़ित व्यक्ति ने बजरंग दल का नाम नहीं लिया. साथ ही उसने यह भी कहा कि पुलिस ने उसकी बहुत मदद की. अगर पुलिस मदद न करती तो भीड़ उसको मार डालती.

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details