उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रॉ के तकनीकी अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - विपिन दास

उत्तर प्रदेश के कानपुर में केंद्रीय खुफिया एजेंसी रॉ के तकनीकी अधिकारी की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है.

etv bharat
कानपुर के होटल में बिगड़ी थी रॉ अधिकारी की तबीयत.

By

Published : Jan 12, 2020, 4:34 PM IST

कानपुर: केंद्रीय खुफिया एजेंसी रॉ के तकनीकी अधिकारी की कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ओडिशा के रहने वाले विपिन दास रॉ में तकनीकी अधिकारी थे. वह सहारनपुर स्थित सरसावां एआरसी एविएशन रिसर्च सेंटर में तैनात थे.

कानपुर के होटल में बिगड़ी थी रॉ अधिकारी की तबीयत.


विपिन दास कानपुर के चकेरी के कनिष्का होटल में ठहरे हुए थे. शनिवार रात अचानक होटल में उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सेवन एयरपोर्ट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों ने हार्टअटैक से मौत होने की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: कंधा दान अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा


मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले विपिन दास पूर्व में एयरपोर्ट में कार्यरत थे और वहां से सेवानिवृत्त होकर उन्होंने केंद्रीय खुफिया एजेंसी रॉ को ज्वाइन किया था. इन दिनों वे सहारनपुर के एआरसी अधिवेशन रिसर्च सेंटर में तैनात थे. वह अपने साथी के साथ कानपुर आए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details