कानपुर: शहर को लॉकडाउन करने के बाद कुछ हॉटस्पॉट एरिया भी बनाए गए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों के राशन कार्ड धारकों को घर पर ही 15 अप्रैल से राशन मिलेगा. इसके लिए अपर आयुक्त खाद एवं रसद अनिल कुमार दुबे ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इन इलाकों में घर-घर राशन वितरण आपूर्ति विभाग के लिए चुनौती भी है, क्योंकि इसके लिए बड़े पैमाने पर कोटेदारों को भी तैयार करना होगा.
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने शहर के 13 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया. यहां संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. अब इन क्षेत्रों में न तो कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर पा रहा है और न ही क्षेत्र में रहने वाले अपने घरों से निकल पा रहे हैं. ऐसे में यहां रहने वाले राशन कार्ड धारकों को आगामी 15 अप्रैल को मिलने वाला राशन भी मिलना मुश्किल हो जाएगा.