कानपुर: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त से सख्त कदम उठा रहे हैं, वहीं महिलाओं और युवतियों के प्रति होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां शुक्रवार रात एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त युवती के परिजन शादी समारोह में गए हुए थे.
युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में - crime news of kanpur
यूपी के कानपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी पीड़िता के परिजन गांव के ही एक शादी समारोह में गए हुए थे. इस दौरान गांव का ही एक युवक दीवार कूदकर युवती के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट हुई है.