उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : रेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की कही बात - घाटमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रेप पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. पीड़िता का कहना है कि आलाधिकारियों के कहने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की भी बात कही है. मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का है.

ghatampur kotwali kanpur
रेप पीड़िता ने घाटमपुर कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप.

By

Published : Dec 26, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 10:47 PM IST

कानपुर :सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ओर पुलिस प्रशासन एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छेड़खानी ओर बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर के एक गांव में देखने को मिला, जहां घर में युवती को अकेला पाकर गांव के ही पूर्व दबंग प्रधान ने जबरिया उसे अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. वहीं युवती की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उसके पिता के साथ आरोपी ने मारपीट की और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

क्या है पूरा मामला

मामला घाटमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला अपने पिता के साथ थाने का चक्कर लगाने में जुटी है. महिला का आरोप है कि उसके मकान मालिक अशोक श्रीवास्तव ने उसे चाय बनाने को कहा था, जिस पर वह चाय बनाने के लिए किचन में चली गई. इसी दौरान अशोक ने पीछे से आकर अचानक उसे दबोच लिया और जबरन रेप करने का प्रयास किया. वारदात के समय महिला के पिता ने जैसे ही बेटी की चीख पुकार सुनी तो वह घर की तरफ दौड़े और अशोक को रंगे हाथ पकड़कर पिटाई करने का साहस किया, लेकिन अशोक के पड़ोसी साथियों ने उसे बचा लिया और उल्टा पिता-पुत्री की पिटाई कर डाली. साथ ही पीड़ित पर चोरी करने का आरोप लगा डाला. इस बात से निराश पिता-पुत्री घाटमपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी, तब जाकर मीडिया के सहारे अपने आपको न्याय की दहलीज तक पहुंचाने का सहारा लिया.

कार्रवाई का दिया जाता है आश्वासन

पीड़ित महिला के अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस की चौखट रगड़ने के दौरान उसने प्रशासनिक आलाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी, जिस पर प्रशासनिक आलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, लेकिन घाटमपुर पुलिस ने आलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. साथ ही कानून की चौखट पर पहुंचे पीड़ित परिवार को दिलासा के नाम पर केवल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कही आत्मदाह की बात

कानून की चौखट पर नाक रगड़ने के दौरान पीड़ित ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही. पीड़ित के अनुसार, दबंग पूर्व प्रधान उसकी छोटी बहन को भी अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन उसकी बहन ने इस घटना की जानकारी अपनी बहन और परिजनों को समय रहते दे दी थी. वहीं अब मौका पाकर दबंग ने उसी के मकान में किराए पर रह रही उसकी बड़ी बहन को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने की कोशिश की.

Last Updated : Dec 26, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details