कानपुर :सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ओर पुलिस प्रशासन एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छेड़खानी ओर बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर के एक गांव में देखने को मिला, जहां घर में युवती को अकेला पाकर गांव के ही पूर्व दबंग प्रधान ने जबरिया उसे अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. वहीं युवती की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उसके पिता के साथ आरोपी ने मारपीट की और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
मामला घाटमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला अपने पिता के साथ थाने का चक्कर लगाने में जुटी है. महिला का आरोप है कि उसके मकान मालिक अशोक श्रीवास्तव ने उसे चाय बनाने को कहा था, जिस पर वह चाय बनाने के लिए किचन में चली गई. इसी दौरान अशोक ने पीछे से आकर अचानक उसे दबोच लिया और जबरन रेप करने का प्रयास किया. वारदात के समय महिला के पिता ने जैसे ही बेटी की चीख पुकार सुनी तो वह घर की तरफ दौड़े और अशोक को रंगे हाथ पकड़कर पिटाई करने का साहस किया, लेकिन अशोक के पड़ोसी साथियों ने उसे बचा लिया और उल्टा पिता-पुत्री की पिटाई कर डाली. साथ ही पीड़ित पर चोरी करने का आरोप लगा डाला. इस बात से निराश पिता-पुत्री घाटमपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी, तब जाकर मीडिया के सहारे अपने आपको न्याय की दहलीज तक पहुंचाने का सहारा लिया.