उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में रेप पीड़ित ने खाया जहरीला पदार्थ, 18 दिन बाद पुलिस ने FIR दर्ज की

कानपुर में नाबालिग रेप पीड़ित ने आत्महत्या की कोशिश की. 25 मार्च को नाबालिक किशोरी से रेप हुआ था. पुलिस ने मंगलवार (11 अप्रैल) को इस मामले में FIR दर्ज की.

Etv Bharat
थाना सचेंडी Rape victim consumes poison in Kanpur कानपुर में रेप पीड़ित ने खाया जहरीला पदार्थ कानपुर में रेप rape in kanpur

By

Published : Apr 12, 2023, 6:45 AM IST

कानपुर: जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बीती 25 मार्च को नाबालिक किशोरी से रेप का मामला सामने आया था. इसका मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और पीड़ित परिवार से बात की थी. पुलिस का कहना है कि तब पीड़ित परिवार ने वारदात के बारे में नहीं बताया था. मंगलवार को कानपुर में नाबालिग से रेप (Rape with minor in Kanpur) के मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा तहरीर दी गई. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया.

सचेंडी एसएचओ शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, 25 मार्च 2023 को सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई थी. इस का पुलिस ने संज्ञान लिया था और तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. किशोरी के परिजनों ने पुलिस से गांव में रहने वाले हिमांशु और उसके बहनोई पर झगड़ा करने और 50 हजार रुपए को लेकर शिकायत की थी. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था.

वहीं, कई दिन गुजर जाने के बाद किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मंगलवार (11 अप्रैल) को रेप की वारदात के संबंध में पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों ने तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसमामले में पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि 25 मार्च को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था. थाना सचेंडी क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और पीड़ित परिवार से बात की थी. तब परिवार ने रेप की बात से इनकार कर दिया था. मंगलवार को परिवार ने रेप की वारदात के संबंध में तहरीर दी. इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Cold Water : शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है ज्यादा ठंडे पानी का सेवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details