उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी कर्नल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - colonel neeraj gahlot

यूपी के कानपुर जिले में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. कोर्ट ने आरोपी कर्नल नीरज गहलोत को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दुष्कर्म के आरोपी कर्नल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
दुष्कर्म के आरोपी कर्नल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

By

Published : Dec 17, 2020, 12:13 PM IST

कानपुर: महानगर में दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी कर्नल नीरज गहलोत को पुलिस ने अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर चौबेपुर में बनी अस्थाई जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इतना ही नहीं जेल जाने से पहले नीरज ने पुलिस को दिए बयान में खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि वह अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा. हालांकि कोर्ट में वह बिल्कुल शांत रहा.

आरोपी कर्नल नीरज को पुलिस ने सरकारी आवास में जाते समय गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर रौब जमाने की भी कोशिश की थी. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में चौबेपुर में बनी अस्थाई जेल भेजा गया है. इसके पहले आरोपी कर्नल का कोरोना वायरस का टेस्ट भी कराया गया है, जो नेगेटिव आया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है.

बीते 10 दिसंबर को कर्नल ने अपने दोस्त को परिवार समेत डिनर के लिए सरकारी आवास पर बुलाया था .खाने से पहले कर्नल ने दोस्त को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया था. इसके बाद आरोपी कर्नल ने दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी कर्नल को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details