कानपुर: भगवान राम सभी के आदर्श हों इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों ने महानगर में 17 अप्रैल को रामोत्सव कार्यक्रम मनाने का फैसला किया है. आयोजन का स्वरूप भव्य हो इसके लिए शहर के दक्षिण क्षेत्र में स्थित निराला नगर मैदान में विहिप, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) समेत अन्य हिंदू संगठनों को मिलाकर लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम ने बताया कि इस आयोजन की एक खास बात है. यहां एक ऐसा पुष्पक विमान तैयार हो रहा है, जिसमें 21 जिलों से भगवान राम का स्वरूप धारण कर 6000 कार्यकर्ता आएंगे और उस पर एक साथ सवार होंगे. इसी तरह उनकी सेवा में 1100 हनुमान के रूप में कार्यकर्ता होंगे. उन्होंने बताया कि इन कार्यकर्ताओं के अलावा 108 प्रमुख संत भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता महाराष्ट्र की शिव गर्जना की प्रस्तुति देंगे. इसके साथ-साथ 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अयोध्या स्थित रामलला मंदिर का प्रसाद वितरित किया जाएगा.