कानपुरः जब से कोरोना आया है, तब से जीवन के रहन-सहन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. इसका असर त्योहारों पर भी पड़ा है. ऑनलाइन शॉपिंग की तरह अब त्योहार भी ऑनलाइन मनाए जा रहे हैं. वहीं अगर रामलीला की बात की जाए तो कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कानपुर की प्रसिद्ध परेड रामलीला की भी शुरुआत हो चुकी है.
प्रशासन की गाइडलाइन के तहत हो रहा प्रसारण
परेड रामलीला इस बार परेड ग्राउंड में न होकर परेड रामलीला समिति के भवन में आयोजित की जा रही है, जिसका सीधा प्रसारण परेड ग्राउंड में लगी एलईडी पर किया जा रहा है. वहीं परेड ग्राउंड में रामलीला के सीधे प्रसारण को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ आ रही है. साथ ही एहितयात के तौर पर कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है, ताकि रामलीला मैदान में किसी प्रकार का कोई संक्रमण न फैले.