उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर वर्चुअल रामलीलाः अब स्टेज नहीं एलईडी पर पधारेंगे भगवान श्रीराम

ऑनलाइन शॉपिंग की तरह अब त्योहार भी ऑनलाइन मनाए जा रहे हैं. वहीं अगर रामलीला की बात की जाए तो कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कानपुर की प्रसिद्ध परेड रामलीला की भी शुरुआत हो चुकी है. परेड रामलीला इस बार परेड ग्राउंड में न होकर परेड रामलीला समिति के भवन में आयोजित की जा रही है.

By

Published : Oct 20, 2020, 7:19 PM IST

ramleela broadcasting on Led
एलईडी पर प्रसारित होती रामलीला का दृश्य

कानपुरः जब से कोरोना आया है, तब से जीवन के रहन-सहन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. इसका असर त्योहारों पर भी पड़ा है. ऑनलाइन शॉपिंग की तरह अब त्योहार भी ऑनलाइन मनाए जा रहे हैं. वहीं अगर रामलीला की बात की जाए तो कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कानपुर की प्रसिद्ध परेड रामलीला की भी शुरुआत हो चुकी है.

प्रशासन की गाइडलाइन के तहत हो रहा प्रसारण
परेड रामलीला इस बार परेड ग्राउंड में न होकर परेड रामलीला समिति के भवन में आयोजित की जा रही है, जिसका सीधा प्रसारण परेड ग्राउंड में लगी एलईडी पर किया जा रहा है. वहीं परेड ग्राउंड में रामलीला के सीधे प्रसारण को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ आ रही है. साथ ही एहितयात के तौर पर कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है, ताकि रामलीला मैदान में किसी प्रकार का कोई संक्रमण न फैले.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुर्सियां डाली गई हैं, जिस पर बैठकर लोग रामलीला देख सकते हैं. वहीं रामलीला भवन में आयोजित रामलीला भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है. रामलीला समिति के अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने जो भी गाइडलाइन बनाई है, उसके अनुरूप ही लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

इस बार मथुरा से आए कलाकार
इस बार रामलीला भवन में मथुरा से आए कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं, जिसका सीधा प्रसारण परेड ग्राउंड में लगाई गई एलईडी से हो रहा है. वहीं दशहरे को लेकर रावण के पुतले को बनवाने का काम भी शुरू हो गया है. प्रशासन की गाइडलाइन के तहत ही दशहरे का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details