उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गजब का जोश! 75 साल की उम्र में World Championship की तैयारी - taekwondo champion ramgopal

आज आपको 75 साल के एक ऐसे बुजुर्ग से मिलाते हैं जिनका जोश और जुनून देखकर आप चौंक जाएंगे. इन दिनों यह बुजुर्ग एक वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Etv bharat
75 साल की उम्र में इनका जोश देख चौंक जाएंगे, वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी

By

Published : Jun 30, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 4:17 PM IST

कानपुर: जिस 75 साल की उम्र में लोग रिटायर होकर आराम करने लगते हैं, उस उम्र में बसंत बिहार निवासी रामगोपाल ताइक्वांडो की वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का अभ्यास कर रहे हैं. 75 साल की उम्र होने के बावजूद वह इस खेल में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. देश नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में उन्होंने कई पदक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है.

ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत में रामगोपाल ने बताया कि बचपन से ही उनका खेल के प्रति लगाव था. उन्होंने दूरसंचार विभाग में नौकरी ज्वाइन की , फिर खेल क़ी दीवानगी उनको ताइक्वांडो के पास ले गई और उन्होंने 1983 से ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी.

ताइक्वांडो की वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे रामगोपाल.

साल 2007 में वह रिटायर हुए. उसके बाद से उनका असली सफर शुरू हुआ, रिटायरमेंट के बाद जहां आदमी सारी चीजों से दूर आराम करने की सोचता है, वहां पर राम गोपाल ने एक नया मिशन ठाना और देश का नाम ताइक्वांडो में विश्व स्तर पर ऊंचा करने का सपना लेकर वह ताइक्वांडो की तैयारी करने में जुट गए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहले स्टेट लेवल पर गोल्ड जीता उसके बाद नेशनल लेवल पर गोल्ड और फिर कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में उन्होंने पदक जीते.

रामगोपाल वाजपेयी ने बताया कि वह अब वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 की तैयारी कर रहे हैं .उनकी उम्र 75 साल है, इस उम्र में उनका खेल के प्रति लगाव और जुनून देखते ही बनता है. वह प्रतिदिन अपनी प्रैक्टिस करना नहीं भूलते हैं, घर पर ही उन्होंने एक कमरे में अपनी प्रैक्टिस के लिए पूरा इंतजाम कर रखा है. जहां पर वह रोजाना सुबह और शाम अपनी प्रैक्टिस करते हैं.


राम गोपाल ने बताया कि उनको फेडरेशन की तरफ से मदद नहीं मिलती है. वह खुद से ही जितनी भी चैंपियनशिप में जाते हैं उसका खर्चा उठाते हैं. कई बार तो उन्हें लोन भी लेना पड़ा. लोन लेकर वह कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 30, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details