उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामदास अठावले की शरद पवार को सलाह, बोले- करें एनडीए का सपोर्ट

By

Published : Nov 24, 2019, 10:19 PM IST

महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच कानपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शरद पवार को एनडीए का सपोर्ट करने की सलाह दी है. रामदास का कहना है कि उनका यह फैसला महज सत्ता के लिए ही नहीं, देशहित में भी होगा.

शरद पवार को रामदास अठावले की सलाह.

कानपुर: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र राजनीति पर शरद पवार को सलाह दी है. रामदास का कहना है कि वह एनडीए का सपोर्ट करें, उनके दो मंत्री बन सकते हैं. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि उनका यह फैसला देश हित में होगा. 30 नवम्बर के फ्लोर टेस्ट पर उनका कहना है कि एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के विधायक टूट सकते हैं.

शरद पवार को रामदास अठावले की सलाह.

एनडीए को करना चाहिए सपोर्ट
महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के बहुमत साबित करने के सवाल पर रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शरद पावर को सलाह दे डाली. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं शरद जी की बहुत इज्जत करता हूं. उन्हें शिवसेना के पीछे घूमना छोड़कर एनडीए को सपोर्ट करना चाहिए.

यह फैसला देशहित में होगा
रामदास अठावले ने कहा कि मोदी जी ने राज्यसभा में शरद पवार का सम्मान किया था, उनके दो मंत्री केंद्र में बन सकते हैं. वह सीनियर हैं अगर वह मंत्री न बने तो सुप्रिया सुले मंत्री बन सकती हैं और यह फैसला सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देशहित में होगा.

फ्लोर टेस्ट में साबित करेंगे बहुमत
रामदास अठावले ने कहा कि एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के विधायक टूट सकते हैं, लेकिन मेरे विधायक तो उनके साथ हैं ही, हम फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- BJP नेता शेल्लार का दावा - फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details