कानपुर:आकाशीय बिजली कड़कने से रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक गेट के पैनल शार्ट हो गए, इस कारण जो गेट खुले थे वे खुले रह गए और जो बंद थे वे बंद ही रह गए. जिससे शहर का यातायात अस्त-व्यस्त हो गया. गेट में खराबी आने पर जहां गेटमैन ने ट्रेनों को मुश्किल से हरी झंडी देकर आगे निकाला. वहीं रेलवे के इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रॉनिक पैनलों को ठीक करने में जुटे हैं.
कानपुर: आकाशीय बिजली गिरने से ध्वस्त हुई रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक गेट की व्यवस्था - इलेक्ट्रॉनिक बैरियर के पैनल शार्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात को भीषण बारिश के दौरान जोरदार आकाशीय बिजली कड़कने से इलेक्ट्रॉनिक बैरियर के पैनल शार्ट हो गए और क्रॉसिंग पर लगे गेट की व्यवस्था बिगड़ गई.
कानपुर के रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक गेटों की व्यवस्था हुई ध्वस्त
क्या है पूरा मामला:
- रावतपुर रेलवे स्टेशन अंतर्गत रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर पांच गेट हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगे हैं.
- भीषण बारिश के दौरान जोरदार आकाशीय बिजली कड़कने से इलेक्ट्रॉनिक बैरियर के पैनल शार्ट हो गए और क्रॉसिंग पर लगे गेट खराब हो गए.
- इस कारण जो गेट बंद थे वे बंद रह गए और जो खुले थे वे खुले रह गए.
- गेट खराब होने से कानपुर से फर्रूखाबाद ट्रैक की रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित होने लगा.
- गेट मैन ने मुश्किल से ट्रैफिक को रोककर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया.
- शिकायत पर रेलवे ने तत्काल इलेक्ट्रिशियन टीम भेजी और पैनलों की मरम्मत कार्य में जुट गई.
इलेक्ट्रॉनिक बैरियर खराब होने से जहांं शहर का यातायात अस्त-व्यस्त हो गया ,वहीं खुले गेटों पर राहगीरों को रोककर ट्रेनों का संचालन कराने में गेटमैन के पसीने छूट गए. गेटमैन ने बड़ी मुश्किल से ट्रैफिक को रोककर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को संचालित किया.
भास्कर गंगवार, स्टेशन मास्टर