कानपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलवे ने कोविड-19 की स्पेशल किट निकाली है. रेलवे की ओर से यात्रियों को कोविड-19 प्रिवेंशन ट्रैवल किट उपलब्ध कराई जाएगी. इस किट की कीमत मात्र 20 रुपये तय की गई है. जल्द ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसके स्टॉल लगाए जाएंगे.
रेलवे 20 रुपये में यात्रियों को देगा कोविड-19 प्रिवेंशन ट्रैवल किट - कानपुर रेलवे सेन्ट्रल
रेलवे ने कर्मचारियों के साथ यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए अब कोविड-19 प्रिवेंशन ट्रैवल किट का वितरण शुरू कराया है. इस किट की कीमत महज 20 रुपये रखी गई है. यात्रियों को टिकट लेने के बाद 20 रुपये में यह किट उपलब्ध कराई जाएगी.
![रेलवे 20 रुपये में यात्रियों को देगा कोविड-19 प्रिवेंशन ट्रैवल किट 20 रुपये में मिलेगा कोविड-19 प्रिवेंशन किट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8647044-thumbnail-3x2-tum.jpg)
अनलॉक के बाद रेलवे अब धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर उतार रहा है. इसके पहले वह यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है. उत्तर मध्य रेलवे ने न्यू इनोवेटिव नॉट फेयर आइडिया स्कीम के तहत बड़े स्टेशनों पर स्टॉल लगाने की तैयारी की है. इन्हीं के माध्यम से यात्रियों को ट्रैवल किट उपलब्ध कराई जाएगी. इस किट में एक हुड कैप, एक जोड़ी शू कवर, दस्ताने, एक मास्क और तीन पाउच हैंड सैनिटाइजर होगा. यह किट रेलवे की ओर से अपने यात्रियों को मात्र 20 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी.
रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रयागराज में स्टॉल लग चुके हैं, अब कानपुर सेंट्रल पर भी जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. बता दें कि रेलवे परिसर पर एंट्री करते समय जैसे ही यात्री टिकट लेंगे, उसके बाद 20 रुपये में यात्रियों को यह किट उपलब्ध कराई जाएगी. किट लेना है या नहीं, यह यात्रियों पर निर्भर करेगा. यात्रियों के पास पहले से ही किट है तो उन्हें दोबारा किट लेने की आवश्यकता नहीं है.