उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी: रेलवे ने मुंबई से कानपुर के लिए चलाई विशेष ट्रेन - मुंबई से कानपुर

कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष ट्रेन मुंबई से कानपुर के बीच चलाई है.

रेलवे ने मुंबई से कानपुर के लिए चलाई विशेष ट्रेन
रेलवे ने मुंबई से कानपुर के लिए चलाई विशेष ट्रेन

By

Published : Apr 13, 2021, 2:17 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पैर पसार चुकी है. कोरोना की वजह से दूसरे राज्य में काम करने गए कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई प्रवासी अपने घर वापस आना चाहते हैं. वहीं दूसरे राज्य में काम कर रहे लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ा तोहफा देते हुए एक ट्रेन मुंबई से कानपुर के लिए चलाई है. आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 01883 मुंबई से 14 अप्रैल की सुबह 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन भुसावल, जबलपुर और बांदा होते हुए कानपुर आएगी.


इसे भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश : फर्जी दारोगा ने दोस्तों संग किया दलित युवती से गैंगरेप


कई रूट से होकर गुजरेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 04156 कानपुर सेंट्रल से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:55 बजे चलेगी, अगले दिन रात 11:00 बजे मुंबई पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04155 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से कानपुर सेंट्रल के लिए प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी. मुंबई से यह ट्रेन रात 12:25 बजे चलेगी और अगली रात 3:00 बजे कानपुर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details