कानपुर: रेलवे के निगमीकरण को लेकर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर सरकार रेलवे का निगमीकरण करेगी तो कर्मचारी लामबंद होकर इसका विरोध करेंगे.
कानपुर: निगमीकरण को लेकर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे के निगमीकरण को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने निगमीकरण किया तो उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एकजुट होकर प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा.
उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारी संघ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने की बैठक-
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्सल आफिस में नार्थ सेन्टर रेलवे कर्मचारी संघ ( NCRES ) के तत्वावधान में आमसभा का आयोजन किया गया.
- पदाधिकारी और कर्मचारीगण की मौजूदगी में नार्थ सेंट्रल रेलवे संघ के मंडल अध्यक्ष मान सिंह ने लोगों को सम्बोधित किया.
- मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है.
- नार्थ सेन्ट्रल कर्मचारी संघ ने समय-समय पर धरना प्रदर्शन करके सरकार को चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर : कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका
- नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे ने निर्देश दिए है कि निगमीकरण का विरोध करने के लिये हर स्तर पर जाना होगा.
- उन्होंने बताया कि अगर रेलवे का निगमीकरण होता है तो हमारे हाथों से रोजगार चला जाएगा.
- इससे प्राइवेट ठेकेदार का रेलवे में आधिपत्य हो जाएगा, जिससे रेल कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ होगा.