उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पटरी पर दौड़ने को तैयार हैं चौरीचौरा और कालिंदी एक्सप्रेस - रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय ने देश भर में कल से 80 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें इलाहाबाद हमसफर, प्रयागराज-जयपुर, प्रयागराज-दिल्ली हमसफर आदि 10 जोड़ी ट्रेनें कानपुर जिले से होकर चलेंगी. वहीं 12 सितंबर 2020 से शुरू हो रही इन ट्रेनों में चौरी-चौरा एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर से ही बनकर चलेंगी.

जानकारी देते कानपुर रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक
जानकारी देते कानपुर रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक

By

Published : Sep 11, 2020, 10:26 PM IST

कानपुर: रेल मंत्रालय ने देश भर में कल से 80 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें इलाहाबाद हमसफर, प्रयागराज-जयपुर, प्रयागराज-दिल्ली हमसफर आदि 10 जोड़ी ट्रेनें कानपुर से होकर चलेंगी. वहीं 12 सितंबर 2020 से शुरू हो रही इन ट्रेनों में चौरी चौरा एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर से ही बनकर चलेंगी. इसको लेकर यात्रियों के लिए 10 सितंबर से टिकट खिड़की खोल दी गई थी. आपको बता दें कि ये सभी ट्रेनें स्पेशल हैं और अपने पूर्व निर्धारित समय और गंतव्य तक चलाई जाएंगी.

उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अभी तक 60 ट्रेनें हैं, जो कानपुर से जा रही हैं. इनमें लगभग 35 से 40 ट्रेनें रोज कानपुर से पास होती हैं. हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कल से कुल 10 जोड़ी ट्रेनें हैं, जो कानपुर से चलने को तैयार हैं. इनमें से कुछ तो कानपुर से पास होगी और कुछ कानपुर से ही बनकर चलेंगी.

प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जो ट्रेनें कानपुर से बनकर चलेंगी, उनमें चौरी-चौरा एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस भी शामिल हैं. वहीं इलाहाबाद हमसफर, प्रयागराज-दिल्ली हमसफर और प्रयागराज-जयपुर कानपुर से होकर गुजरेंगी. रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि सभी यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत स्टेशन परिसर पर एंट्री मिलेगी. साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. साथ ही मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा. इसके साथ ही आगे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे परिसर में उसी की इंट्री होगी, जिस पैसेंजर के पास टिकट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details