कानपुर: एक तरफ जहां यूपी के सीएम योगी की तेजस ट्रेन 130 की रफ्तार भरने को तैयार हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन भी एक आंदोलन में बदल चुका है. सरकार के खिलाफ इस आक्रोश का नजारा कानपुर सेंट्रल में देखने को मिला.
कानपुर: तेजस के विरोध में रेलवे कर्मचारी, निजीकरण को लेकर जारी है विरोध - रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश
लखनऊ से चलकर दिल्ली जाने वाली तेजस ट्रेन रफ्तार पकड़ने को तैयार है. वहीं रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन भी अपनी रफ्तार पकड़ा हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के निजीकरण को लेकर रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
लखनऊ से चली तेजस ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रुकी थी और ट्रेन में सफर कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. तभी नार्दन रेलवे मेन्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया. जब इन प्रदर्शनकारियों को रोका गया तो धक्का-मुक्की की नौबत आ पड़ी. वहीं एसोसिएशन से जुड़े अन्य सदस्य भी विरोध में उतर आए और पूरे सेंट्रल स्टेशन में घूम-घूम कर सरकार विरोधी नारे लगाए.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का निजीकरण करने की नीति बना रही है, जिसका विरोध रेलवे कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. उनका कहना है कि सरकार देश के साथ अन्याय कर रही है और इसका उदाहरण रेलवे समेत अन्य बड़े विभागों का निजीकरण है.