उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव, कुछ दोबारा पटरी लौटीं - कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन समय

रेलवे अधिकारियों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. जिनमें से ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का समय 28 नवंबर से बदल जाएगा.

रेलवे ने ट्रेनों के समय में किए बड़े बदलाव
रेलवे ने ट्रेनों के समय में किए बड़े बदलाव

By

Published : Nov 26, 2020, 11:36 AM IST

कानपुर : रेलवे अधिकारियों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. जिनमें से ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का समय 28 नवंबर से बदल जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने 1 दिसंबर से 3 नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन सहित 3 जोड़ी ट्रेन 28 नवंबर से अपने बदले हुए समय पर चलेंगी.

ये हुए हैं बदलाव

  • ट्रेन संख्या 01803 झांसी-लखनऊ-झांसी इंटरसिटी पुखराया स्टेशन पर 8:27 बजे पहुंचेगी. वहीं गोविंदपुरी स्टेशन पर 10:00 बजे पहुंचेगी और कुछ देर रुकने के बाद ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए रवाना होगी.
  • ट्रेन संख्या 02243 कानपुर से बांद्रा सप्ताहिक ट्रेन शाम 6:25 बजे चलेगी. इससे पहले यह ट्रेन 6:20 बजे चलती थी. समय में 5 मिनट का फर्क आया है. वापसी में 7:15 बजे बांद्रा से यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन वापस आएगी.
  • ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से दोपहर 12:00 बजे चलेगी और शाम 6:40 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. बरौनी से शाम 6:45 बजे यह ट्रेन चलेगी. दोपहर 12:40 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.

एक दिसंबर से चलेंगी ये तीन ट्रेनें

ट्रेन संख्या 02555 गोरखपुर से शाम 4:35 बजे चलकर 11:23 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. हिसार से यह ट्रेन शाम 5:00 बजे चलकर रात 2:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02559 मंडुवाडीह से रात 10:15 बजे चलकर 2:45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. दिल्ली से यह ट्रेन रात 8:05 बजे चलेगी और रात 1:05 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 0257 A गोरखपुर से शाम 6:45 बजे चलकर रात 9:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार से यह ट्रेन रात 8:00 बजे चलकर रात 12:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details