कानपुर : रेलवे अधिकारियों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. जिनमें से ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का समय 28 नवंबर से बदल जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने 1 दिसंबर से 3 नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन सहित 3 जोड़ी ट्रेन 28 नवंबर से अपने बदले हुए समय पर चलेंगी.
ये हुए हैं बदलाव
- ट्रेन संख्या 01803 झांसी-लखनऊ-झांसी इंटरसिटी पुखराया स्टेशन पर 8:27 बजे पहुंचेगी. वहीं गोविंदपुरी स्टेशन पर 10:00 बजे पहुंचेगी और कुछ देर रुकने के बाद ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए रवाना होगी.
- ट्रेन संख्या 02243 कानपुर से बांद्रा सप्ताहिक ट्रेन शाम 6:25 बजे चलेगी. इससे पहले यह ट्रेन 6:20 बजे चलती थी. समय में 5 मिनट का फर्क आया है. वापसी में 7:15 बजे बांद्रा से यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन वापस आएगी.
- ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से दोपहर 12:00 बजे चलेगी और शाम 6:40 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. बरौनी से शाम 6:45 बजे यह ट्रेन चलेगी. दोपहर 12:40 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.