कानपुरःजिले में लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में समझाया गया. कानपुर में ओपन हाउस (खुले मंच) के माध्यम से चंदारी रेलवे स्टेशन, कानपुर नगर में सोमवार को यह आयोजन किया गया. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 1098 के प्रति जागरूक किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से स्टेशन मास्टर उप स्टेशन अधीक्षक सहित 40 से अधिक बच्चे व 40 से अधिक लोग उपस्थित रहे.
बच्चों संग हो अन्याय तो 1098 पर दें सूचना
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य व बच्चों को चाइल्डलाइन के प्रति जागरूक करना था. उन्हें बाल शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के मुफ्त नंबर 1098 पर देने की अपील की गई. बताया गया कि किसी बच्चे को असहाय देखें तो 1098 नंबर पर फोन कर सूचित करें. इस सुविधा का उद्देश्य समाज के बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराना है. रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने जन सामान्य से अपील की कि वह घर से भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं. उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय 1098 नंबर डायल कर बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को 1098 नंबर का उपयोग कर उनसे फोन टेस्टिंग भी कराई गई.