कानपुर: 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन एवं सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी ने मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. जीआरपी और आरपीएफ के साथ-साथ रेलवे यात्रियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया.
विश्व एड्स दिवसः रेलवे चाइल्ड लाइन ने खास तरह से किया लोगों को जागरूक - हस्ताक्षर अभियान
उत्तर प्रदेश के कानपुर में विश्व एड्स दिवस पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में यात्रियों के साथ-साथ रेलवे पुलिस ने भी हिस्सा लिया.
एड्स के बारे में लोगों को बताया गया
आज विश्व एड्स दिवस पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में यात्रियों के साथ रेलवे पुलिस ने भी भाग लिया. इस बारे में रेलवे चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर गौरव सचान ने बताया कि आज विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इससे हर व्यक्ति और बच्चा सुरक्षित रहे. कोई भी इस बीमारी का शिकार न बने. रेलवे चाइल्ड लाइन की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. गौरव सचान ने अपील की कि बेसहारा बच्चों की मदद करने के लिए आगे आएं और हमारे टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करके उनकी सूचना दें, ताकि हम उनकी मदद कर सकें.