कानपुर: बुधवार को लखनऊ से कानपुर आ रही लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. लोकल ट्रेन के महिला कोच के दो डिब्बे रेलवे ट्रैक तोड़ते हुए पटरी से उतर गए. आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों ने सभी घायलों को ट्रेन से उतरवाकर फर्स्ट एड देकर गंतव्य के लिए रवाना किया. उसके बाद से लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया.
कानपुर: ट्रेन डिरेल होने से रेल यातायात ठप, मरम्मत कार्य जारी - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में ट्रेन डिरेल होने से हड़कंप मच गया. इससे लखनऊ-कानपुर रेल यातायात ठप हो गया है. युद्धस्तर पर मरम्मत का कार्य जारी है. जल्द से जल्द ट्रैक बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
ट्रेन डिरेल
लखनऊ-कानपुर एलसी (गाड़ी संख्या 64201) प्लेटफार्म नंबर-3 पर डिरेल हो गई. हालांकि गनीमत रही इतने बड़े हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. ट्रेन डिरेल होने के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित हो गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. ट्रैक को दोबारा सही किया जा रहा है. रेलवे ट्रैक से छतिग्रस्त रेल के डिब्बे हटाये जा रहे हैं. आला अधिकारियों के अनुसार जल्द से जल्द ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा.